संतोषी मां के आशीर्वाद से स्वाति और इंद्रेश विवाह के पवित्र बंधन में बंधे
 

 

दर्शकों द्वारा सराहे गये किरदारों और कहानी के साथ, &TV के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ की बहुत ही धमाकेदार शुरुआत हुई है। संतोषी मां की परम भक्त ‘स्वााति’ का किरदार निभा रहीं, तन्वी डोगरा परदे पर अपनी मौजूदगी और अभिनय से लोगों का दिल जीत रही है। इस शो ने अपनी नई तरह की कहानी से सूत्रधार के रूप में संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) के साथ धरती और स्वर्ग के बीच बखूबी एक ताना-बाना बुना है। 

 

इंद्रेश (आशीष कादियान) के साथ शादी करने की स्वाति की इच्छा और देवी पौलोमी के इस शादी को तोड़ने की साजिशों के बीच संतोषी मां इंसानी रूप में  स्वाति की मदद करने पहुंचती हैं। हरितालिका व्रत और उसके महत्व के बारे में बताते हुए, मां संतोषी स्वाति को एक शस्त्र देती हैं। वह इंद्रेश से शादी के लिये भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिये यह शस्त्र देती हैं। वहीं दूसरी तरफ, इंद्रेश के पिता सिंहासन (सुशील सिंह) उसकी शादी अपने दोस्त की बेटी निधि (धरती भट्ट) से कराना चाहते हैं। 

 

ये प्रेमी आखिरकार, संतोषी मां के मंदिर मंें अपने परिवारवालों को बिना बताये विवाह के पवित्र बंधन में बंध जाते हैं। इस सीन के बारे में बताते हुए तन्वी कहती हैं, ‘‘अपनी पसंद के इंसान से शादी करना बहुत ही जरूरी होताा और शास्त्र इसके गवाह हैं। इस शो में देवी पर्वती  की स्थिति को काफी अच्छी तरह से जोड़ा गया है, जब वह भगवान शिव से शादी करना चाहती थीं। स्वाति की इच्छा है कि वह अपने प्यार इंद्रेश से शादी करे। हरितालिका तीज व्रत इन दोनों को एक ही तार से जोड़ता है, जिसे कि इस कहानी में बुना गया है। इस व्रत की तरह ही ऐसे कई सारे व्रत हैं, जोकि धीरे-धीरे आकार लेंगे और उसे स्वाति के जीवन से जोड़ेंगे। हरेक के पीछे सरल लेकिन बहुत ही अच्छी सीख छुपी होगी।’’ 

 

इंद्रेश और स्वाति का रिश्ता जुड़ने के बाद, किस तरह पौलोमी इस नई शादीशुदा जोड़ी को अलग करेगी? उनका परिवार इस रिश्ते पर कैसी प्रतिक्रिया देगा और क्या वह इस रिश्ते को स्वीकार कर लेंगे?

 

और अधिक जानने के लिये, देखिये स्वाति और इंद्रेश की शादी का स्पेशल एपिसोड, 

‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे केवल &TV पर

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image