देवास। पुलिस अधीक्षक कृष्णवेणी देसावतु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डॉवर को थाना बरोठा क्षेत्र में सट्टे की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए टीम गठित की। जिसमे रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल, प्रतिष्ठा राठौर, उनि दीपक मालवीय और स्टाफ ने मिलकर थाना बरोठा में पटारी चौराहा पर जितेंद्र नागर की दुकान एवं लक्ष्मीपुरा में हरी सोनीवाल के मकान पर दबिश दी। जहां दोनों जगहो पर कुछ लोग सट्टा लिखते व खेलते हुए मिले। घटना स्थल पर से पुलिस की टीम ने कुल 13 लोग, कुछ सट्टे की पर्ची एवं रजिस्टर प्राप्त किए। जिन पर सट्टे के अंक लिखे हुए थे। पुलिस ने नकदी रुपये 4430/- रूपए भी जप्त किए।
सट्टे की सूचना पर पुलिस ने दो जगहो पर दी दबिश