उज्जैन। श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ त्रिशिखरीय जिनालय की प्रथम वर्षगांठ महोत्सव प्रसंग पर तीन दिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। गुरूदेव तीर्थोध्दारक गच्छाधिपति भगवंत जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी मसा के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से आगामी 6 फरवरी से 8 फरवरी तक महोत्सव मनाया जाएगा।
ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर डागा के अनुसार महोत्सव की शुरूआत 6 फरवरी को श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन के साथ होगी। 7 फरवरी को श्री सिध्दचक्र महापूजा होगी, 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे ध्वजा वरघोड़ा शांतिनाथ मंदिर से निकलेगा जो अवंति पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट पहुंचेगा जहां 12.39 बजे ध्वजारोहण होगा। तथा 10.30 बजे सत्तरभेदी पूजन होगी। श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी संघवी कुशल राज उत्तमकुमार ललित कुमार गोलेछा बेंगलुरु है। श्री चिंतामणि पारसनाथ कायमी ध्वजा के लाभार्थी हीरालाल, कुमार विकास बड़ागांव जिला कोल्हापुर हैं तथा श्री आदेश्वर कायमी ध्वजा के लाभार्थी मांगीलाल, जितेंद्र, मनीष मालू परिवार सूरत है। रितेश जैन एवं तरूण डागा ने बताया कि संपूर्ण महोत्व के संयोजक जिनेश्वर युवा परिषद है। श्री अवंती पार्श्वनाथ तीर्थ जैन श्वे. मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट ने समस्त समाजबंधुओं से इस महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।
अति प्राचीन श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ जिसको आचार्य सिद्धसेन दिवाकर द्वारा आज से लगभग 2000 वर्ष पूर्व राजा विक्रमादित्य के काल में कल्याण मंदिर स्तोत्र की रचना करते हुए शिवलिंग में से प्रस्फुटित, प्रभु की प्रतिमा को प्रकट किया गया था तथा वर्तमान समय में उक्त प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार गुरूदेव तीर्थोध्दारक गच्छाधिपति भगवंत जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी मसा एवं देश भर से से आए तकरीबन 200 से अधिक साधु साध्वी की निश्रा में भव्य प्रतिष्ठा 13 फरवरी से 18 फरवरी 2019 मैं हुआ जिसमें देश भर से हजारों की तादाद मे समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था।
श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ त्रिशिखरीय जिनालय की प्रथम वर्षगांठ महोत्सव, होगा ध्वजारोहण