स्थानकवासी समाज के समाजसेवी सरदारमल राठौर का निधन
 

उज्जैन। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नमक मंडी के धर्मनिष्ठ, तपस्वी, संतसेवी, समाजसेवी, कर्मठ श्रावक श्री सरदारमल राठौर जैन का विगत 12 वर्षों से पैरेलिसिस से पीडि़त होने के बाद सोमवार को 91 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया। वे स्थानकवासी जैन समाज के श्रेष्ठी श्री भंवरलालजी राठौर के पुत्र मदनलाल राठौर के छोटे भाई, ललित राठौर व जैनेन्द्र राठौर के पूज्य पिताश्री एवं सिद्धार्थ राठौर के पूजनीय दादाजी थे। सरदारमल जैन विगत वर्षों में नमकमंडी श्रावक संघ के उपाध्यक्ष एवं छोटा साजन जैन ओसवाल समाज के भी उपाध्यक्ष रहे। वे संत सेवा व समाजसेवा में हमेशा तत्पर रहे और प्रतिदिन धर्मस्थान में आने वाले सुश्रावक थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। 

धार्मिक कार्यों के साथ-साथ वे उज्जैन के सुप्रसिद्ध कॉलोनाईजर थे। स्थानीय विवेकानंद कॉलोनी उन्हीं की बसाई हुई है। सरदारमल जैन एक बुलंद हौंसलों वाले व्यक्ति थे और युवावस्था में स्थानकवासी जैन नवयुवक संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी भी रहे। आप अच्छे वक्ता थे व विषय का प्रतिपादन बखूबी करते थे। आपने श्रावक संघ में भी पूरी तन्मयता के साथ कार्य किया। आपका पूरा परिवार भी धार्मिक होकर तपस्वी परिवार है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा क्रांतिकारी जैन संत सुशीलकुमारजी म.सा. का सन 1978 में भोपाल में मंगल प्रवेश व भेल में ऐतिहासिक मीटिंग भी आपने करवाई। सरदारमल जैन अपने व्यवसाय में प्रमाणिक एवं मृदुभाषी व्यक्ति थे। 

उनकी शवयात्रा उनके निवास से प्रात: 10.30 बजे निकली। शवयात्रा में समाजजन एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। अंतिम संस्कार पश्चात दिवंगत सरदारमल जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता नमकमंडी श्रावक संघ के संरक्षक रामचंद्र श्रीमाल ने की। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रेमचंदजी बाफना, अभयकुमार सेठिया, प्रदीप गादिया, सुशील जैन, प्रकाशचंद्र मारू, श्री वाधवाजी तथा अशोक भंडारी ने सरदारमलजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक जीवट कार्यकर्ता निरुपित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन सुनील श्रीमाल ने किया। श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्ष रामचंद्र श्रीमाल ने उनके जीवन पर विस्तृत विवेचन किया और उनके जीवन के कार्यों का उल्लेख किया। अंत में सभी उपस्थितों ने खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। उठावना 13 फरवरी को प्रात: 10 बजे श्री महावीर भवन, नमकमंडी पर होगा। 

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image