उज्जैन। वैश्य महासम्मेलन द्वारा उज्जैन संभागभर में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एकत्रित हुए 450 बोतल रक्त को थैलेसीमिया से पीड़ित बीमार बच्चों के जीवन दान के लिए भेजा गया।
संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व संभाग प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि संभाग भर के मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, आगर, शाजापुर जिलों में शिविर लगाए गए जिसमें 450 बोतल के लगभग रक्त संग्रह हुआ। संभागी युवा प्रभारी विवेक गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही हम थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी पर काबू पा लेंगे। वैश्य महासम्मेलन उज्जैन इकाई द्वारा कोठी रोड प्रेस क्लब पर विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया जिसमें महेश परमार विधायक तराना, चावड़ा जी आलोट विधायक, एडीएम तिवारी व वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण लाठी, संभाग युवा प्रभारी विवेक गुप्ता, संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, पराग काबरा, सचिन अग्रवाल ,योगेश महेश्वरी, अंबालाल महेश्वरी, तनुजा गोयल, विनी अग्रवाल ,सरोज अग्रवाल, कैलाश सोनी, सुनील गुप्ता हरिहर, सुभाष मित्तल, राकेश बजाज, प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण शाह, संभाग अध्यक्ष युवा सुनील पोरवाल, रोमिल गुप्ता समाज गण सम्मिलित हुए।
जिला अध्यक्ष अंबालाल माहेश्वरी ने बताया कि उज्जैन के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हम गोद ले रहे हैं जिन्हें वर्ष भर रक्तदान करते रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक सचिन अग्रवाल ने बताया कि उज्जैन के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए हमने शत-प्रतिशत रक्तदान किया व यह निरंतर चलता रहेगा। जिला युवा अध्यक्ष पराग काबरा ने बताया कि शिविर में आए लोगों की ब्लड प्रेशर शुगर हिमोग्लोबिन निशुल्क जांच की गई। यह कार्यक्रम प्रेस क्लब व थैलेसीमिया सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया 450 बोतल रक्तदान