देवास। उस्ताद फाउण्डेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। फाउण्डेशन अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ ने बताया कि राष्ट्र गौरव श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शौययात्रा को लेकर तैयारियॉ प्रारंभ हो चुकी है। शौर्ययात्रा में ध्वज वाहिनी, अखाड़े, शिवाजी महाराज की झांकी, ढोल, चलित शिवाजी दरबार, पथक ढोल, आर्केस्टा मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहेंगे। शौर्ययात्रा 23 फरवरी, रविवार को जवाहर चौक से दोपहर 3 बजे मॉ तुलजा भवानी व शिवाजी की आरती के साथ प्रारंभ होगी, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सयाजी द्वार पर पंहुचेगी, जहां आरती के साथ समापन होगा। शौर्ययात्रा में सर्वसमाजजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, युवाजन उपस्थित रहेंगे। फाउण्डेशन के दामोदरराव जाधव, प्रदीप कोलनकर, संतोष पठारे, लक्ष्मण जाधव, सुनील ठाकुर, दीपक पटेल, आशीष सोनी, जगदीश पवार, राजकुमार ठाकुर, दीपसिंह पवार, विकास दायमा, महेन्द्र देशमुख, कृष्णा सोनी, धनंजय अहिरवार, श्यामसिंह चौहान, सतीष पवार, शुभम विजयवर्गीय, राघव पाटीदार, रितिक चौधरी, प्रियांशु ठाकुर, सत्यम त्रिपाठी, ऋषि रावल, रवि वर्मा, शनि कारपेंटर, राजेन्द्र वर्मा, संतोष गोस्वामी आदि ने शौर्ययात्रा को सफल बनाने की अपील की है।
उस्ताद फाउण्डेशन द्वारा शिवाजी की शौर्ययात्रा 23 को