विद्यार्थियों को बताए कैंसर से बचाव के उपाय
 

उज्जैन। इंटरनेशनल लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा द्वारा विश्व कैंसर डे के उपलक्ष्य में स्वामी लीलाशाह कान्वेंट स्कूल जीवाजीगंज में कैंसर से बचाव के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें डॉ. यश जैन द्वारा विद्यार्थियों को कैंसर से बचाव के सरल उपाय बताएं ताकि बच्चों को भविष्य में इस तरह की बीमारी ना हो एवं अपने आसपास के इलाकों में एवं अपने परिवार में भी इस तरह की बीमारी से बचाव किया जा सके। 

क्लब अध्यक्ष दीपक राजवानी के अनुसार छात्र-छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना एवं इनसे बचाव के उपाय  पूरी तरह से अमल करने की शपथ भी ली। इसी दरमियान  डॉ पुष्पेंद्र जैन ने भी बच्चों को कैंसर से अवेयरनेस की मुख्य बातें बताई एवं सामान्य जीवन में खान-पान से लेकर बच्चों की दिनचर्या पर प्रकाश डाला। जिसकी स्कूल के सभी बच्चों  एवं स्टाफ सहित सभी शिक्षकों ने सहारना की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के डायरेक्टर दौलत खेमचंदानी द्वारा डॉ. यश जैन एवं डॉ पुष्पेंद्र जैन का माला पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्षीय भाषण क्लब के अध्यक्ष दीपक राजवानी ने दिया एवं आभार सचिव राजेश घाटिया ने माना।