आम जनता को कोरोना से बचाने के लिए कार्यों की प्रशंसा की और बधाई दी

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इंदौर में आम जनता को कोरोना से बचाने के लिए डॉक्टर्स, समाजसेवी, राजस्व, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस- प्रशासन, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा की और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को हम सब मिलकर पराजित कर देंगे। मानवता के विरुद्ध कोरोना द्वारा छेड़े गए युद्ध में हमारी विजय होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आप निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा में कार्य कर रहे हैं। आपके इस जज्बे को प्रणाम करता हूं। इस महामारी से निपटने में आप जुटे रहें, मैं भी आपके साथ हूं। आप लोगों से इंदौर आने पर मिलूंगा भी। मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय में बैठकर न सिर्फ इंदौर की कोरोना के स्टेट्स की जानकारी ली, बल्कि विभिन्न वर्गों से फोन से बात करते हुए उन्हें कहा कि आप लोग घरों में रहे, लॉकडाउन का पालन करें। आइसोलेशन पर निरंतर ध्यान दें। इंदौर की जनता अपने दृढ़संकल्प से जीत हासिल करेगी