उज्जैन । राज्य आनन्द संस्थान के जिला समन्वयक डॉ.प्रवीण जोशी द्वारा जानकारी दी गई कि जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल श्रीमती अलका सोनकर की अध्यक्षता में केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में शुक्रवार 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम राज्य आनन्द संस्थान के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, आनन्द विभाग प्रभारी, आनन्दम सहयोगी और आनन्दकों द्वारा आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेल में रहने वाले कैदियों को मानसिक स्तर पर जेल में रहते हुए भी जीवन को रचनात्मक और स्वयं को सकारात्मक कार्यों से जोड़कर रखना है। साथ ही कैदियों को आत्मविश्वास के साथ जेल प्रशासन और अन्य कैदियों के प्रति अपने व्यवहार में सुधार लाना है। कैदियों के जेल में रहकर बागवानी, साफ-सफाई और अन्य कला-कौशल का विकास और संरक्षण की जिम्मेदारी भी कार्यक्रम के दौरान तय की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य आनन्द संस्थान द्वारा 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में संस्थान द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर खुशहाली और सुख के आभास के लिये खुशहाली दिवस मनाने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके माध्यम से खुशहाली को अनुभूत तो करना ही है, साथ ही यह दिवस समावेशी, गरीबी उन्मूलन और मानव अधिकारों से सम्बन्धित जागरूकता के लिये भी उत्साह और आनन्द के साथ मनाया जायेगा।