उज्जैन : कोरोना से बचाव के सिलसिले में घोषित लाक डाउन में भी हमारा सफ़ाई अमला अपनी जान हथेली पे लेे कर बचाव कार्य में लगा हुआ है, यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।
यह बात महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कही। ग्रांड होटल पर सफ़ाई अमले को अपनी आेर से सेनिटाइजर बोतल वितरित करते हुए संबोधित कर रही थीं। सफ़ाई अमले का उत्साह बढ़ाते हुए महापौर श्रीमती जोनवाल ने कहा कि यह समय बहुत कठिन है, इस समय नागरिकों के स्वास्थ की रक्षा की चिंता सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुझे खुशी है कि हमारा स्वास्थ अमला पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्य में जुटा हुआ है, मैं अपनी ओर से जो कुछ भी कर सकती हूं करूंगा, प्रथम चरण के रूप में आज ज़ोन ४,५ और ६ के स्वास्थ अमले हेतु सेनिटाइजर भेंट कर रही हूं , आगे भी यह सिलसिला जारी रखते हुए शेष ज़ोन के कर्मचारियों को सेनिटाइजर भेंट किए जाएंगे ।
आम नागरिकों से महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने अपील की है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें, खुद की रक्षा के साथ दूसरों की रक्षा भी सुनिश्चित करें।२०० एम एल की २००० बोतल प्रथम चरण में अपनी आेर से वितरित की जा रही हैं। निगम की ओर से प्रथक से प्रयास जारी हैं।