उज्जैन ।कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव अन्तर्गत जिले के बाहर से आने वाले समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ के उज्जैन में निवास हेतु रेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला आदि के चिन्हांकन हेतु सहायक आबकारी आयुक्त तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग उज्जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सम्बन्धित अधिकारी तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों मेडिकल स्टाफ के अस्थाई निवास हेतु स्थान चिन्हित कर जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
बाहर से आने वाले मेडिकल स्टाफ के निवास हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त