उज्जैन।भाटी राजपूत समाज नगर उज्जैन की होली के अवसर पर समाज बंधुओं द्वारा गैरनिकाली गई जो नगर शोक संतप्त परिवारों के यहां जाकर रंग डाला गया तथा आनेवाले समय के लिए शुभकामनाएं दी गई। गैर में समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश परिहार, वरिष्ठ समाजसेवी गणेशी लाल जी मोदी, चांद नारायण परिहार, ओम प्रकाश बोल्डिया, नंदराम बोल्डिया,
दारा सिंह ठाकुर (पहलवान) राजेंद्र ठाकुर ,महेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, सुभाष परिहार, छतर सिंह ठाकुर, तथा महिला मंडल में राजकुमारी वर्मा, अनीता ठाकुर ,मधु ठाकुर, सीताबाई ठाकुर, रामू भाई ठाकुर, आदि महिलाएं भी गैर में सम्मिलित थी।
भाटी राजपूत समाज की गैर निकली