सुबह होगा ध्वजारोहण, दोपहर में भंडारा, शाम को निकलेगा चल समारोह
उज्जैन। भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव चेटीचंड 25 मार्च को हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल वरुण देव जल के देवता है, इसलिए मां शिप्रा नदी के पावन तट रामघाट पर सायं 7ः05 बजे 1111 दीपों से मां शिप्रा एवं भगवान श्री झूलेलाल की आरती की जावेगी। तत्पश्चात मुंबई से आए 16 कलाकारों के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम की भव्य प्रस्तुति की जावेगी।
उक्त निर्णय श्री वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर की साधारण सभा की बैठक में लिया गया। अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी एवं चंदगीराम जेठवानी, अशोक सीतलानी, दयाल लालवानी ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। जिसके तहत 25 मार्च को मंदिर में प्रातः सुबह 8ः30 ध्वजारोहण किया जावेगा। उपरांत 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाजजनों के लिए आम भंडारा, दोपहर 2ः30 बजे पूज्य बाहराणा साहब की ज्योत प्रज्वलित की जावेगी। 4ः30 तक सत्संग कीर्तन किए जायेंगे। सांय 5 बजे झूलेलाल मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होकर सब्जी मार्केट से होता हुआ टंकी चौराहा, ढाबा रोड, दानीगेट से मां शिप्रा तट किनारे राम घाट पर विसर्जित होगा। श्री वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर समिति के चेतन वासवानी, जयकिशन राजवाणी, गोपाल राचवानी, यश टेकवानी, किशन तेजवानी, राजेश नथानी, गोविंद आसवानी ने समाजजनों से अनुरोध किया है कि हजारों की संख्या में मां शिप्रा तट पर होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाएं।
भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनेगा 25 मार्च को,,क्षिप्रा तट पर होगी 1111 दीपों से महाआरती