उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, ताजा मामला चौका देने वाला है, भोपाल में एक वरिष्ठ पत्रकार और उसकी बेटी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, बताया जाता है कि यह पत्रकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पत्रकार वार्ता में मौजूद था, पत्रकार को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद भोपाल में हड़कंप मच गया है, सभी पत्रकारों के सैंपल लेने और जांच करने के निर्देश दिए गए हैं बताया जाता है कि पत्रकार को फोड़ना होने के बाद उसके संपर्क में ही उसकी बेटी को भी कोरोना की पुष्टि हुई है, दो नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद भोपाल में कई पत्रकारों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, कमलनाथ की प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों में डर है कि कहीं उन्हें भी कोरोना के लक्षण तो नहीं।
भोपाल में पत्रकार और उसकी बेटी को कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश के पत्रकारों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा