बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज

रायपुर. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती भी देखी जा रही है। बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। विधायक कई दिनों से बाहर जाकर गरीबों को राशन और खाना बांट रहे थे। उन पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है। रविवार को विधायक के घर पर राशन लेने वालों की भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं, विधायक का कहना है कि मैंने लोगों को घर नहीं बुलाया था। वे जरूरतमंद थे, इसलिए आए थे।