उज्जैन। कोरोना वायरस को लेकर जो शासन द्वारा एहतियादी कदम उठाये गये है। उसी के मद्देनजर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा १८, २० एवं २५ मार्च को होने वाले उर्स के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये है। ज्ञात रहे कि दिनांक १८ मार्च को सैयदी कमरूद्दीन भाई साहब का उर्स, २० मार्च को ४७वें धर्मगुरू सैयदना अब्दुल कादिर नजमुद्दीन साहब र.अ. का उर्स ४०वें धर्मगुरू सैयदना हिबतुल्लाह मोअय्यदफिद्दीन साहब र.अ. का उर्स है। उक्त निर्णय अजुंमन-ए-वजीही द्वारा लिये गये। समाज में अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम भी निरस्त कर दिये गये है। समाजजनों को हिदायत दी गई है कि धार्मिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित न हो इस हेतु प्रति व्यक्ति अपनी अपनी सुविधा अनुसार पृथक पृथक रूप में दरगाह पर एकत्रित हो ।
बोहरा समाज में इस माह होने वाले सभी उर्स व अन्य सभी सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त