ब्रिस्क वसूली के अन्तर्गत बैंक के डिफाल्टरों से राशि की वसूली की जाये, कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली

6 माह से अधिक के लम्बित प्रकरणों का निराकरण हर हालत में किया जाये


उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि जिन-जिन अधिकारियों के न्यायालयों में छह माह से अधिक के लम्बित प्रकरण हैं, उनका निराकरण हर हालत में किया जाना सुनिश्चित करें। ब्रिस्क वसूली (आरआरसी) के अन्तर्गत विभिन्न बैठकों के डिफाल्टरों से राशि की वसूली अनिवार्य रूप से की जाये। कोटवारों को दी जाने वाली वर्दी, टॉर्च आदि सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाये। कलेक्टर ने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों का समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिये।
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अनुविभागीय अधिकारी प्रतिदिन राजस्व प्रकरणों के निराकरणों की मॉनीटरिंग की जाये। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के तहत 100 दिवस से अधिक, 300 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों की भी समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री फसल बीमा की भी समीक्षा की। इस कार्य में पटवारियों एवं सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर फसल बीमा के डाटा को पूर्ण कर किसानों को समय पर लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में शासकीय भूमि से सम्बन्धित न्यायालयीन प्रकरण, अवमानना के प्रकरणों की भी समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को समय पर निराकरण करने हेतु निर्देश दिये। बैठक में भू-अर्जन, भू-राजस्व की वसूली, शिकायतें, डायवर्शन आदि के बारे में तहसीलवार समीक्षा कर सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, श्री जीएस डाबर, जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।