चेटीचंड महोत्सव पर होने वाले समस्त आयोजन निरस्त


सिंधी समाज की सभी पंचायतों ने कलेक्टर, एसपी से मिलकर दिलाया भरोसा, महामारी से लड़ने के लिए वे शासन-प्रशासन के साथ
उज्जैन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए चेटीचंड महोत्सव पर होने वाले सभी आयोजनों को शहर की सभी सिंधी पंचायतों ने निरस्त कर दिया है। सोमवार को सिंधी पंचायतों के पदाधिकारी अरूण रोचवानी के नेतृत्व में कलेक्टर शशांक मिश्रा तथा एसपी सचिन अतुलकर से मिले तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि देशहित में समस्त सिंधी समाज चेटीचंड पर होने वाले आयोजनों को स्थगित कर रहा है।
राष्ट्रीय सिंधी मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक बेलानी के अनुसार सिंधी जाग्रत समाज द्वारा दशहरा मैदान में 22 मार्च को होने वाला आयोजन, वरुण देव मंदिर डग्गरवाड़ी द्वारा 25 मार्च को होने वाला आयोजन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंच द्वारा 21 को सांस्कृतिक आयोजन, माधवनगर सिंधी पंचायत द्वारा 25 को होने वाला बेराणा, इंदिरा नगर पंचायत द्वारा 25 को होने वाले आयोजन, सिंधु यूथ फेडरेशन, सिंधु सेना उज्जैन की 25 को वाहन रैली, हेमू कालानी विचार मंच 21 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिंधी साहित्य पंचायत का 25 को भंडारा, सिंधु सेवा समिति द्वारा निकलने वाला चल समारोह सहित समस्त आयोजन समाज द्वारा एकमत होकर स्थगित कर दिये हैं। कलेक्टर एवं एसपी से मिलने पहुंचे समाज के शिवा कोटवानी, मोहन वासवानी, प्रताप रोहरा, दौलत खेमचंदानी, दीपक बेलानी, चंदीराम जेठवानी, गोपाल बलवानी, किशोर मुलानी, सुनील नवलानी, गोपाल खियानी, जितेंद्र जेठवानी, जितेंद्र भाटिया, रितेश लालवानी आदि ने भरोसा दिलाया कि जिस तरह से कोरोना फैल रहा है उसकी रोकथाम के लिए सिंधी समाज शासन, प्रशासन के साथ है। भविष्य में स्थिति सुधरने पर ये आयोजन पुनः किये जाने पर आयोजक विचार कर सकते हैं। वहीं दीपक बेलानी द्वारा गायत्री यज्ञ और हवन की अनुमति मांगी जाने पर कलेक्टर द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई। बेलानी के अनुसार वातावरण की शुद्धि के लिए के लिए तथा कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राष्ट्रीय सिंधी मंच और हेमू कालानी द्वारा गायत्री परिवार के माध्यम से हवन करवाया जाएगा।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image