रायपुर.सीएम भूपेश बघेल ने दूसरे राज्यों के मजदूर परेशान न हाें अाैर उन्हें पैदल न जाना पड़े, इसलिए सभी जिलों में राहत शिविर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे 11 जिलों के राहत शिविरों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2.20 करोड़ रुपए दिए हैं। सीएम बघेल ने सोमवार को कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बलरामपुर, मुंगेली, कोरिया व कवर्धा जिले को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20-20 लाख रुपए जारी किए गए।