उज्जैन। मानवता सहयोग जनकल्याण सेवा समिति द्वारा सामूहिक दिव्यांग विवाह सम्मेलन के पावन अवसर पर संस्था द्वारा १०१ दिव्यांग जोड़ों को साड़ी, दीवार घड़ी और मिठाई सामग्री संस्था द्वारा भेंट की गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही ग्राम मकला के श्यामनाथ को 5 हजार एक सौ रुपए का कोट, पेंट और दुल्हन को साड़ी भेंट में दी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक शक्तिप्रतापसिंह, अध्यक्ष लखन राठौर और संस्था के सदस्य राजेशनाथ चौहान, सुरेन्द्रनाथ सारसर, कपिल जायसवाल और शुभम जायसवाल ने दिव्यांग जोड़ों को बधाई दी।
दिव्यांग जोड़ों को भेंट की साड़ी, दीवार घड़ी और मिठाइयों