डॉ पुराणिक ने बताया  कोरोना से कैसे बचें 

 


उज्जैन   ।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीएम पुराणिक ने कोरोनावायरस से बचाव के तरीके  वीडियो के  जरिये  बताए  है  । उन्होंने कहा कि लोग  घरों में रहकर तथा छोटे-छोटे उपायों से इस रोग से कैसे बचा सकता है। कोरोना  से  बचने का सबसे कारगर तरीका बार-बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना है हाथों से अपने मुंह नाक आंखों को नहीं छूना है तथा सर्दी खांसी होने पर घर पर ही अलग रहकर चिकित्सकीय परामर्श से इसका इलाज करना है ।साथ ही अधिक गंभीर स्थिति बनती है तो तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचना देकर  सहायता ली   जा सकती है।