एडीपीओ श्री मनोज मिंज ने न्यायालयीन कार्य में पाया जिले में प्रथम स्थान


राजगढ। लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल की ओर से भारत वर्ष में प्रथम इवेल्यूशन सिस्टम प्रणाली लागू कर प्रदेश में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारीगणों के कार्य को आॅनलाईन किया गया है और प्रत्येक माह अभियोजन अधिकारियों के कार्य का मूल्यांकन कर उन्हें ग्रेडिंग प्रदान की जा रही है। अभियोजन संचालनालय भोपाल की ओर से प्रति महिने अभियोजन अधिकारियों द्वारा दिन प्रतिदिन के न्यायालयीन एवं कार्यालयीन कार्रवाईयों के आधार पर अंक प्रदान किये जाते है, इसी प्रकार प्रत्येक जिले को भी इस प्रणाली में जोड़कर प्रदेश में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले अभियोजन अधिकारीगणों को सम्मानित किया जा रहा है।
  म0 प्र0 अभियोजन की ई-डायरी के ईवेल्यूशन सिस्टम में माह फरवरी 2020 की ग्रेडिंग में राजगढ जिले के एडीपीओ ( सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ) श्री मनोज मिंज जिन्हें राज्य शासन द्वारा नरसिंहगढ तहसील मुख्यालय पर पदस्थ किया गया है, को राजगढ जिले में प्रथम स्थान दिया गया है। एडीपीओ श्री मिंज ने सभी सहायक जिला अधिकारियों के वर्ग में अधिक अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री मिंज ने यह उपलब्धि न्यायालय में उपस्थित होने वाले अधिक से अधिक गवाहों की गवाही करवाकर, अपराधियों को सजा दिलवाकर तथा न्यायालय में विचारण के विभिन्न प्रक्रमों पर प्रकरणों में धारायें बढ़वाईं है और कार्यालयीन कार्य भी पूर्ण तत्परता से करके यह उपलब्धि हासिल की है। 



                  


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image