ग्राम पंचायत स्तर पर मोबाइल टीम का गठन

 


उज्जैन  । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में चल रहे लॉकडाउन का पालन करवाने एवं संक्रमण से बचने के उपायों का जनता के बीच प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, किसी संदिग्ध मरीज की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उसका प्राथमिक परीक्षण सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी को देना आदि के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासकीय मोबाइल टीम का गठन किया है। टीम में प्रशासकीय समिति का प्रमुख ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव सदस्य एवं ग्राम रोजगार सहायक रहेंगे। तीन स्तरीय समिति अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध मरीज की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल क्षेत्र की एएनएम या सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को सूचना देना और आवश्यक होने पर उसकी जानकारी तुरन्त जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर 7724896549 अथवा बीएमओ के माध्यम से डॉ.सुनीता परमार (मो.नं.- 9425332393) को देना सुनिश्चित करेंगे। उक्त प्रशासकीय समिति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त कार्यवाही के लिये उत्तरदायी होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
घर-घर जाकर परीक्षण एवं मेडिकल सुविधा दी जायेगी
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिये एएनएम क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल कर मेडिकल मोबाइल टीम गठित की है। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। मेडिकल मोबाइल युनिट कंट्रोल रूम से प्रदत्त निर्देश अनुसार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत घर-घर जाकर परीक्षण एवं मेडिकल सुविधाएं प्रदान करेंगे। साथ ही टीम सतत निगरानी करते हुए कोरोना वायरस के संदिग्ध पाये जाने पर सूचना तत्काल जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 7724896549 या डॉ.सुनीता परमार (मो.नं.- 9425332393) को देना सुनिश्चित करेंगे।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image