ग्रामीण क्षेत्रों के लिये टीम गठित

 


उज्जैन   कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति की सूचना कंट्रोल रूम अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त होने पर तत्काल जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में उनके क्षेत्रान्तर्गत पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित रैपिड रिस्पाँस टीम गठित की गई है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। उक्त गठित टीम सम्बन्धित ब्लॉक मेडिकल आफिसर से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।
आदेश के तहत गोदड़ी ब्लाक तराना में स्वास्थ्य अधिकारी अंजलि दुबे (मो.नं.- 70494486950), कपेली ब्लाक तराना के लिये रश्मि पाण्डेय (मो.नं.- 9584254536), बंगरेड़ ब्लाक बड़नगर के लिये हुला धाकड़ (मो.नं.- 8233961043), कालूहेड़ा ब्लाक घट्टिया के लिये रानी पुष्पड़ (मो.नं.- 8085388181), लेकोड़ा आंजना ब्लाक खाचरौद के लिये शुभांगी ओहाल (मो.नं.- 8962348250), टंकारियापंथ ब्लाक ताजपुर के लिये संजय मौर्य (मो.नं.- 9584903557), सुरजनवासा ब्लाक ताजपुर के लिये पुष्पा (मो.नं.- 7974557127), निनौरा ब्लाक उज्जैन-ताजपुर के लिये आयुषी मौर्य (मो.नं.- 9109290833), सुमराखेड़ा ब्लाक महिदपुर के लिये टीना खतरकर (मो.नं.- 96444425868), नारायणा ब्लाक महिदपुर के लिये चेतना राजपूत (मो.नं.- 9179391865), चिरोलाकला ब्लाक बड़नगर के लिये गीतांजलि पासी (मो.नं.- 8827077627), बेड़ावन ब्लाक खाचरौद के लिये कविता पाटीदार (मो.नं.- 9131270679), खेड़ावदा ब्लाक बड़नगर के लिये माधुरी दुबे (मो.नं.- 9111657837), बाढ़कुमेद ब्लाक उज्जैन-ताजपुर के लिये मृदुल मौर्य (मो.नं.- 9753850167), लेकोड़ा ब्लाक उज्जैन-ताजपुर के लिये रोशनी बरफा (मो.नं.- 8103201811), तुलाहेड़ा ब्लाक घट्टिया के लिये नेहा सोलंकी (मो.नं.- 8385886392), रूनिजा ब्लाक बड़नगर के लिये डिंपल चौधरी (मो.नं.- 8349538847) एवं घोंसला ब्लाक महिदपुर के लिये किरण (मो.नं.- 8696649659) को नियुक्त किया है। उक्त टीम सम्बन्धित ब्लॉक मेडिकल आफिसर से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।