इंदौर में कोरोना संक्रमण के गुरुवार रात 5 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव की संख्या अब 3 दिन में 15 हो चुकी है। इसमें से उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला और इंदौर के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी। इंदौर में 300% की रफ्तार से कोरोना का दायरा बढ़ने से हड़कंप मचा है। पहले 54 दिनों में यहां कोई केस सामने नहीं आया था, लेकिन 3 दिन से लगातार 5-5 केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच, प्रशासन ने शहर के उन 9 इलाकों को कैंटोनमेंट (निषेध) एरिया घोषित कर दिया, जहां पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही शहर में ऑड ईवन की व्यवस्था भी लागू कर दी है। इस व्यवस्था हर 2 दिन में वाहन बाहर निकलने पर रोक रहेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके तहत 28 मार्च को विषम, इसमें वाहन नंबर का अंतिम अंक (1,3,5,7,9 है) नंबर वाली गाड़ियां बाहर निकलेंगे। 29 मार्च को वो गाड़ियां, जिसके अंत में (0, 2, 4, 6, 8 है) और फिर 30 मार्च से हर तरह के वाहन बाहर निकलने पर रोक रहेगी।
इंदौर में 9 क्षेत्रों को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया