कोरोना संक्रमण को लेकर अब महानगरों से गांव की तरफ मजदूर पहुंचने लगे हैं. लॉकडाउन हुआ तो इंदौर में काम कर रहे राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दो मजदूर मोटरसाइकिल से ही इंदौर से अपने गांव पहुंच गए. वहां उनकी तबीयत खराब हुई तो टेस्ट किया गया, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव निकले.
राजस्थान के दक्षिणी आदिवासी जिला डूंगरपुर में बाप-बेटे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इधर डूंगरपुर में कोरोना के मरीज मिलने की सूचना पर जिले भर में हड़कंप मच गया, क्योंकि बड़ी संख्या में देश भर से मजदूर वहां आए हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए हैं.