जनता कर्फ्यू पर शाम 5 बजे लगातार 5 मिनट तक ताली मंजीरे ,ढपली ,घंटी आदि बजाकर राष्ट्र रक्षकों ,सेवकों का अभिनंदन और उत्साहवर्धन करें

गायत्री परिवार ने जनता कर्फ्यू को बनाया विशिष्ट अभियान
उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध के अनुसार रविवार 22 मार्च के जनता कर्फ्यू को एक अभियान के रूप में लिया है। गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या ने देश विदेश के परिजनों से रविवार को अपनी उपासना के समय एक-एक माला गायत्री महामंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का अतिरिक्त जप करने तथा नियमित आहूतियों के साथ बताए गये विषाणु नाशक और रोग नाशक मंत्रों से विशिष्ट हवन सामग्री द्वारा आहुतियां देने के निर्देश दिए हैं। आपने यह भी अनुरोध किया कि जप के बाद दरवाजे पर या गैलरी में शंख ध्वनि या ओमकार का उच्चारण भी किया जाए। प्रधानमंत्री के आग्रह के अनुसार सांय 5 बजे लगातार 5 मिनट तक ताली मंजीरे ,ढपली ,घंटी आदि बजाकर राष्ट्र रक्षकों ,सेवकों का अभिनंदन और उत्साहवर्धन करें।
गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर उपझोन समन्वयक पं. दामोदर प्रसाद दमानिया जी ने बताया कि विषाणु नाशक हवन सामग्री गायत्री शक्तिपीठ पर शनिवार सांय से उपलब्ध रहेगी। आपने बताया कि रविवार को गायत्री शक्तिपीठ के दैनिक यज्ञ के समय का परिवर्तन भी किया गया है इस दिन यह सुबह 6 से 7 बजे तक होगा। आपने सभी परिजनों और नगर वासियों से अनुरोध किया है कि रविवार को जनता कर्फ्यू को अभियान के रूप में लें और अपने घर में यज्ञ/अग्निहोत्र के माध्यम से विशिष्ट आहुतियां अवश्य समर्पित करें ,आप का मानना है कि नगर में करीब एक लाख सनातन धर्मी परिवार हैं जिनमें से आधे घरों में नियमित या पर्वों पर यज्ञ/अग्निहोत्र होता है वह सभी इन विशिष्ट मंत्रों से अवश्य आहुतियां प्रदान करें।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image