उज्जैन : महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा रविवार को ग्रांड होटल पर सफ़ाई अमले को अपनी आेर से सेनिटाइजर बोतल वितरित करते हुए प्रथम चरण के रूप में ज़ोन ४,५ और ६ के स्वास्थ अमले हेतु सेनिटाइजर भेंट किए गए थे आज द्वितीय चरण जोन क्रमांक 1, 2 एवं 3 के स्वास्थ्य अमले हेतु सैनिटाइजर भेंट किए।
जोन क्रमांक 1, 2 एवं 3 में महापौर ने सेनिटाइजर वितरित किए