उज्जैन: शंकरपुर क्षैत्र में निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने देखा कि सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति में कचरे की विभिन्न ढेरियों में आग लगी होकर धुंआ निकल रहा है। आयुक्त ने इस कृत्य पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए ओरीएन्टल कम्पनी पर रूपये 5 लाख जुर्माना किया।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने शंकरपुर के सम्बंधित मेट की भी लापरवाही मानते हुए 5 दिन का वेतन काटने के आदेश दिये। साथ ही सख्ती से निर्देशित किया कि अब आईन्दा कहीं भी कचरे का ढेर जलता हुआ या जला हुआ कचरा पाया गया तो और अधिक सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार ग्लोबल के कचरा कलेक्शन वाहन में सेनीटेशन नेपकीन बाक्स नहीं पाए जाने पर रूपये 5 हजार का जुर्माना किया।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने नानाखेड़ा क्षैत्र में रोड़ के साईड की भूमि तथा डिवाईडर के सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में भी स्थल निरीक्षण करते हुए सम्बंधित यंत्री को आवश्यक निर्देश दिये।