उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये विभिन्न व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण तथा शासन के आदेश-निर्देशों के क्रियान्वयन और स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित संचालन, समन्वय और निर्देशन के लिये मैनेजिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र मो.नं.- 8602330270, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर मो.नं.- 8989801100, आयुक्त नगर निगम श्री ऋषि गर्ग मो.नं.- 98273342692, अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज सिंघल मो.नं.- 8964926855, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी मो.नं.- 9425174459, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रूपेश द्विवेदी मो.नं.- 9425037450, सीएमएचओ डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा मो.नं.- 9425485432, सिविल सर्जन डॉ.आरपी परमार मो.नं.- 8827688787, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहनलाल मारू मो.नं.- 9009512393 और अपर आयुक्त नगर पालिक निगम श्री मनोज पाठक मो.नं.- 9406801014 होंगे।
कलेक्टर द्वारा मैनेजिंग कमेटी गठित की गई