कलेक्टर कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की सम और विषम दिनांक में कार्यालय में उपस्थिति के आदेश जारी



उज्जैन ।कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जारी उपायों के प्रकाश में कलेक्टर कार्यालय के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से एक कार्यालयीन दिवस पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों की ही कार्यालय में उपस्थिति की व्यवस्था हेतु सम और विषम दिनांक को कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति के आदेश जारी कर दिये हैं।
​इसके अनुसार सम दिनांक को कार्यालय में उपस्थित होने के लिये श्रीमती बबीता देवड़ा सहायक ग्रेड-3, श्री रूद्रेश वझे सहायक ग्रेड-3, श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी सहायक ग्रेड-3, श्रीमती कुसुम पाण्डे सहायक ग्रेड-3, श्रीमती राधा माधोलिया सहायक ग्रेड-3, श्री ऋतेश चौहान सहायक ग्रेड-3, कु.विनीता शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्रीमती कल्पना अनिजवाल सहायक ग्रेड-3, श्री धर्मेन्द्र जोशी सहायक ग्रेड-2, सुश्री गायत्री तोमर सहायक ग्रेड-2, श्रीमती गरिमा व्यास सहायक ग्रेड-3, श्रीमती हेमलता शर्मा स्टेनो टाइपिस्ट, श्री उपेन्द्र शर्मा सहायक ग्रेड-3, श्रीमती सोनाली कछवाय पटवारी, श्री कैलाश कुशवाह सहायक ग्रेड-2, सुश्री उज्ज्वला गज्जर सहायक ग्रेड-3, कु.भावना डेहरिया सहायक ग्रेड-3, श्री नवीन तेजनकर सहायक ग्रेड-3, श्रीमती राधा सुरतानिया सहायक ग्रेड-3, श्री मुकेश शर्मा सहायक ग्रेड-3, श्री धर्मेन्द्र कुशवाह स्टेनो टाइपिस्ट, श्री ललित व्यास सहायक ग्रेड-2, श्री अरूण कोल्हे सहायक ग्रेड-3, श्री रशीद खान जमादार, श्री अनिल परिहार भृत्य, श्री घनश्याम माली भृत्य, श्रीमती उषा भंगाले भृत्य, श्री बाबूलाल शर्मा भृत्य, श्री हरिश आठिया भृत्य, श्री पृथ्वीराज राणा, भृत्य, श्री सलीम खान भृत्य, श्री रामसिंह भृत्य, श्री अजय कुरमी भृत्य और श्री महेश परिहार भृत्य को आदेशित किया गया है।
​इसी प्रकार विषम दिनांक को कार्यालय में उपस्थित होने के लिये श्री ईश्वरलाल शर्मा सहायक ग्रेड-2, सुश्री पायल अग्रवाल स्टेनो टाइपिस्ट, श्रीमती लता शर्मा सहायक ग्रेड-3, श्री प्रेमदास रामावत सहायक ग्रेड-3, श्रीमती शशिप्रभा उपाध्याय सहायक ग्रेड-2, श्रीमती रेखा राठौर सहायक ग्रेड-3, श्रीमती रूपाली नागर सहायक ग्रेड-3, श्री रोहित गोठवाल सहायक ग्रेड-3, श्रीमती प्रिया मरमट सहायक ग्रेड-3, श्रीमती अर्चना अष्टेकर सहायक ग्रेड-3, श्री सुदर्शन शर्मा, श्री महेशगिरी गोस्वामी सहायक ग्रेड-3, श्री कमलेश अखण्ड सहायक ग्रेड-2, श्री देवेन्द्र पांचाल कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री राजेन्द्र सेठिया सहायक ग्रेड-3, श्रीमती प्रिया चौहान सहायक ग्रेड-3, श्री विकास त्रिवेदी सहायक ग्रेड-3, श्री चित्रेश वाघे सहायक ग्रेड-3, श्री अशोक कैथवास सहायक ग्रेड-2, श्री पलाश राठौर सहायक ग्रेड-3, कु.कविता चौरे सहायक ग्रेड-3, श्रीमती जयश्री त्रिवेदी सहायक ग्रेड-2, श्री प्रतीक यादव सहायक ग्रेड-3, श्री अरूण चौहान भृत्य, श्री अशोक बैरागी भृत्य, श्रीमती लता लकी भृत्य, श्री देवेन्द्रसिंह चंद्रावत भृत्य, श्री उमेश वर्मा भृत्य, श्री अमित शर्मा भृत्य, श्री कैलाश केरोल भृत्य, श्री संजय चौहान भृत्य, श्री रवीन्द्र भावसार भृत्य, श्री बनमाली यादव भृत्य और श्री प्रेमचन्द चावंड भृत्य को आदेशित किया गया है।
​आदेश के तहत उपरोक्त कर्मचारियों को रोस्टर के हिसाब से जिस दिन घर पर रहना है, वे टेलीफोन या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के संवाद के लिये कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे, ताकि उन्हें किसी भी तात्कालिकता की स्थिति में बुलाया जा सके। उक्त आदेश आगामी 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगा। उक्त तिथि के बाद तत्समय की परिस्थितियों के आधार पर प्राप्त निर्देशों के पालन में कलेक्टर द्वारा आगामी निर्णय लिया जायेगा।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image