कमिश्नर विभिन्न विभागों की सोमवार एवं मंगलवार को समीक्षा बैठक लेंगे

 


उज्जैन । उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की पाक्षिक समीक्षा प्रतिमाह के सोमवार एवं मंगलवार को विभागवार करेंगे। इसमें विभाग की फ्लेगशिप योजनाओं, उनकी प्रगति एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे बैठक में विभागीय जानकारी सहित अनिवार्यत: उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जारी कार्यक्रम के अनुसार कमिश्नर माह के प्रथम सोमवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, नगर एवं ग्राम निवेश, संभागीय प्रदूषण नियंत्रक, संयुक्त संचालक उद्योग, सहायक श्रमायुक्त एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। कमिश्नर माह के प्रथम मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक क्षेत्रीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास, संयुक्त संचालक लोकशिक्षण एवं उपायुक्त आदिवासी विकास, संयुक्त संचालक कौशल विकास एवं आयुष विभाग की समीक्षा करेंगे।
कमिश्नर माह के द्वितीय सोमवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक संयुक्त संचालक कृषि, संयुक्त संचालक उद्यानिकी, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा, उप संचालक मत्स्य उद्योग, दुग्ध संघ, उपायुक्त आबकारी विभाग की समीक्षा करेंगे तथा माह के द्वितीय मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सहकारिता विभाग, मण्डल प्रबंधक मप्र राज्य सहकारी विपणन, आपूर्ति नियंत्रक खाद्य, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन, मंडी बोर्ड, एमपी एग्रो की बैठक लेंगे। कमिश्नर माह के तृतीय सोमवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सेतु निगम, मप्र सड़क विकास निगम, उपायुक्त गृह निर्माण मण्डल की तथा माह के तृतीय मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, मप्र विद्युत मण्डल, ऊर्जा विकास निगम की विभागवार समीक्षा बैठक लेंगे।
निर्धारित समीक्षा बैठक दिवस पर शासकीय अवकाश होने अथवा अन्य किसी कारणवश बैठक न हो पाने की स्थिति में सम्बन्धित विभाग की समीक्षा माह के चतुर्थ सोमवार एवं मंगलवार को की जायेगी।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image