कर्फ्यू के दौरान क्षेत्रीय विधायक महेश परमार के साथ कार्यकर्ताओं ने बांटे भोजन के पैकेट
 

 उज्जैन। तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में भोजन के पैकेट  का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन रखा गया है। इससे काम धंधे ठप्प हो गए है। इसके चलते क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब लोगों को खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री महेश परमार और उनकी टीम ने मानव सेवा माधव सेवा के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए अपने क्षेत्र में करीब 2000 भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। क्षेत्र के लोगों में भोजन के पैकेटो का वितरण खुद महेश परमार ने अपनी निगरानी में किया। साथी लोगों से अपील की है कि इस महामारी के दौर में वह अपना हर तरह का सहयोग प्रदान कर भूखे लोगों को अन्न दान करें। महेश परमार और उनकी टीम ने क्षेत्र के लोगों से। अपील किए हैं कि क्षेत्र में ऐसा कोई भूखा या असहाय व्यक्ति मिले तो निम्न कार्यकर्ताओं को फोन पर सूचित करें कैलाश गोठी 99935 98998, गजराज सिंह चौहान 9926076001, रूपा सेठ परमार 9893 398 889, हरीश डोडिया 97139 50950, पवन बारोड 98938 49298, दीपक दवे 98937 96151, किशोर बैरागी 96 6992 6269, अमित बग्गा 95890 59899, शेख यासीन 98934 09920, महेश रावल 98932 31525, संजय यादव 98273 58379, भैरू सिंह सिसोदिया 97548 20842 को फोन पर सूचित करें।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image