दबंग हिंदू सेना ने सौंपा ज्ञापन-अवधेशपुरी महाराज ने बताया कि वायरस फैलने का बड़ा माध्यम मांस, मछली का सेवन भी
उज्जैन। कोरोना वायरस के कुप्रभाव से बचने के लिए शहर की मांस, मछली, मटन की दुकानों को अस्थाई रूप से बंद करने की मांग दबंग हिंदू सेना ने की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज के निर्देश पर दबंग हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा।
अवधेशपुरी महाराज ने बताया कि कोरोना वायरस का विश्वव्यापी कुप्रभाव महामारी का स्वरूप धारण कर चुका है। देश एवं प्रदेश की सरकारें इसके कुप्रभाव से बचने के लिए अनेक आवश्यक कदम उठा रही है। स्कूल, कॉलेज, मॉल के साथ ही बाबा महाकाल की भस्मारती तक में श्रध्दालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि जो इस वायरस के फैलने का बड़ा माध्यम है मांस, मछली उनकी दुकानें भी आगामी आदेश तक बंद की जाएं। क्योंकि उज्जैन में केवल शहर के ही नहीं बल्कि दुनियाभर से भक्त महाकाल दर्शन करने आते हैं। अतः सुरक्षा की दृष्टि से यह अत्यंक आवश्यक कदम होगा।
कोरोना के कुप्रभाव से बचने के लिए मांस, मछली की दुकानें बंद करने की मांग