उज्जैन ।जिला आयुष कार्यालय के माध्यम से आयुष विंग जिला चिकित्सालय के होम्योपैथिक विभाग के माध्यम से आज संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में उपायुक्त श्री एसके भण्डारी के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से बचाव हेतु नि:शुल्क औषधी वितरण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु आयुष विंग द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इसी के साथ जिला आयुष कार्यालय के अधीन संचालित होने वाले 34 ग्रामीण औषधालयों से भी औषधियों का नि:शुल्क वितरण एवं रोकथाम के लिये जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर संभागीय आयुष अधिकारी डॉ.प्रदीप कटियार भी मौजूद थे।