श्री चिड़ार समाज के होली मिलन समारोह में उड़ी आनंद की फुहार, हंसी ठिठोली की बौछार-बच्चों ने चलाई मस्ती की पिचकारी
उज्जैन। आनंद की फुहार और हंसी ठिठोली की बौछार के बीच श्री चिड़ार समाज का होली मिलन समारोह मनाया गया। खुशियों के रंग समाजजनों के चेहरे पर पूरे समय दमकते रहे, बच्चों ने मस्ती की पिचकारी चलाई तो महिलाओं ने भी संस्कारों का गुलाल उड़ाया। दौड़, खो-खो, चम्मच रेस, चेयर रेस के साथ अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं, नृत्य, रांगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन पारियां खेली गई जिसमें भावेश गोईया की टीम दो मैच जीतकर विजयी रही तो देव चंदेल और सम्मान की टीम ने एक मैच जीता। महिलाओं की प्रतियोगिताओं में वंदना आठिया अव्वल रही।
समाज संरक्षक रामेश्वर गोईया, पुरूषोत्तम मगरे, हरिनारायण हनुमन्तैया के मार्गदर्शन तथा संचालक भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया के नेतृत्व एवं श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति के तत्वावधान में समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र गोईया, मोहन चंदेल, संतोष ब्रामनिया, मूलचंद सोनी, दीपक धंधेरे के अनुसार रंगोली में कशिश गेहलोत प्रथम, जिया गोईया द्वितीय, माही मगरिया तृतीय रही। चित्रकला में जिया गोईया प्रथम, भावेश गोईया द्वितीय, रितिका वर्मा तृतीय रही। खो-खो में देव चंदेल की टीम अमन आठिया, सोनाक्षी आठिया, नैना हनुमन्तैया, रितिका वर्मा, साक्षी चंदेल विजयी रहे। चेयररेस सीनियर बच्चों में प्रथम आनंद सेवरिया, द्वितीय अमन आठिया, तृतीय सम्मान गेहलोत रहे। बालिका चेयर रेस में माही मगरिया प्रथम, स्नेहा चंदेल द्वितीय, जिया गोईया तृतीय स्थान पर रहीं। महिलाओं की चेयर रेस में वंदना आठिया प्रथम, स्वाति आठिया द्वितीय, सुनीता मगरिया तृतीय स्थान पर रहीं। चम्मच रेस में वंदना आठिया प्रथम, विद्या हनुमन्तैया द्वितीय, मधु बरहा तृतीय स्थान पर रहीं। छोटे बच्चों की दौड़ में हर्षित गेहलोत प्रथम, कृष्णा आठिया द्वितीय, नैतिक आठिया तृतीय रहे। बड़े बच्चों की दौड़ में अमन आठिया प्रथम, देव चंदेल द्वितीय, आनंद सेवरिया तृतीय रहे। बालिका वर्ग में दौड़ में नंदनी मगरिया प्रथम, स्नेहा चंदेल द्वितीय, साक्षी चंदेल तृतीय रहीं। चम्मच रेस में छोटे बच्चों में हर्षित गेहलोत प्रथम, सोनाक्षी आठिया द्वितीय, आशा चौहान तृतीय रही। चम्मच रेस सीनियर बच्चों में सम्मान गेहलोत प्रथम, अमन आठिया द्वितीय, रितीका ब्रामनिया तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में सबसे पहले आने वाली नैना हनुमन्तैया को सम्मानित किया गया। निर्णायक हरिश आठिया, संदीप हनुमन्तैया, प्रेमनारायण बरहा, विजय हनुमन्तैया, सचिन मगरे रहे। संचालन कमलेश धंधेरे ने किया एवं आभार भगवानदास ब्रामनिया ने माना।
यह समाजजन रहे मौजूद
क्रिकेट में भावेश की टीम जीती, महिलाओं में वंदना रही अव्वल