उज्जैन। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से नहीं होगी। कर्मचारियों की उपस्थिति की गणना रजिस्टर के आधार पर दर्ज होगी। प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने आदेश जारी कर मन्दिर प्रबंध समिति के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्यत: उपस्थिति रजिस्टर में प्रतिदिन हस्ताक्षर करने के निर्देश दिये हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।