उज्जैन । नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त सेवा निवृत्त आईएएस प्रेक्षक श्री डीपी तिवारी द्वारा सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी नगरीय निकायों एवं पंचायतों के चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला पंचायत प्रभारी सीईओ श्री क्षितिज सिंघल तथा समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रेक्षक श्री तिवारी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में शिफ्टिंग और विलोपन का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है, अत: इसमें विशेष सावधानी बरती जाये। उन्होंने कहा कि जिस नगरीय निकाय या पंचायतों में मतदान केन्द्र बदलना आवश्यक हो, वह केन्द्र बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मतदाता सूची में यदि कोई सुधार शेष रह गया हो तो निर्धारित समय पर पूर्ण कर लिया जाये। प्राधिकृत कर्मचारियों को मतदाता सूची में दावे-आपत्तियों के निराकरण हेतु आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पुस्तिका उपलब्ध करवाई जा रही, उसका अध्ययन कर नियमों के अन्तर्गत अक्षरश: पालन किया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष गोस्वामी सहित जिले के समस्त राजस्व अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आदि उपस्थित थे।