उज्जैन।निगमायुक्त ऋषि गर्ग ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए थे
शहर में वाहनों से स्प्रे तो अधिकतर जगह हो चुका है,, परंतु जिन छोटी गलियों में स्प्रे वाहन नहीं जा पाए हो वहां पर हैंड मशीन का इस्तेमाल कर उन गलियों को भी सैनिटाइज किया जाए
निर्देश पाकर निगम का अमला आज सुबह छोटी गलियों में हैंड मशीन से स्प्रे करता नजर आया
जन-जन ने ठाना है कोरोना को अब भगाना है ,अच्छी पहल आयुक्त की
निगम ने छोटी गलियों में हैंड मशीन से स्प्रे किया