उज्जैन! करोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की व्यापकता को देखते हुए गुरु नानक स्वास्थ्य सेवा द्वारा प्रति रविवार को स्थानीय गुरुद्वारा फ्रीगंज में लगने वाला आयुर्वेद चिकित्सा शिविर तथा देसाई नगर रोड़ स्थित हमारी क्लिनिक पर अनिश्चितकाल तक चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध नहीं हो सकेंगी। इसके लिए हमें खेद है तथा आपसे अनुरोध है कि शासन के आदेश अनुसार लाक डाउन का अधिक से अधिक पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें। इस दौरान यदि आप फोन पर अथवा व्हाट्सएप पर गठिया (जोड़ों का दर्द), कमर दर्द, सायटिका अथवा अन्य रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श लेना चाहें तो आपका किसी भी समय स्वागत है।