परम्परा अनुसार सभी सन्तों के आशीर्वाद से महन्त श्री गिरी को विधिवत गादी सौंपकर चादर ओढ़ाई

महाकाल मन्दिर का विकास और स्वच्छता पर पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा


उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मन्दिर में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी गुरू कपिल मुनि गादी परम्परा अनुसार श्री विनीत गिरी को महन्त श्री प्रकाश पुरी के स्थान पर नियुक्त किया गया। महन्त श्री विनीत गिरी को परम्परा अनुसार विधिवत सम्मानपूर्वक गादी सौंपकर चादर (शाल) ओढ़ाई गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ स्वच्छता पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी सन्तों के आशीर्वाद से सेवा का मौका मिला है, उन सब महन्तों को साधुवाद।
श्री महाकाल की गादी प्रथा परम्परा से चली आ रही है। उसी परम्परा का निर्वहन आज विधिवत सम्पन्न हुआ। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की 12 मार्च को हुई बैठक में श्री महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा महाकाल मन्दिर परिसर स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मन्दिर के लिये प्रस्तावित महन्त श्री विनीत गिरी की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया था। उसी कड़ी में आज शुक्रवार 13 मार्च को प्रात: महन्त श्री विनीत गिरी एवं अन्य महन्तों ने भगवान श्री महाकालेश्वर तथा श्री ओंकारेश्वर मन्दिर में दर्शन कर पूजन-अर्चन कर महन्ताई गादी पर बैठाकर चादर (शाल) ओढ़ाई गई। उल्लेखनीय है कि हरियाणा प्रान्त के गुड़गांव से आये श्री विनीत गिरी इससे पहले भगवताचार्य थे। गुड़गांव में दो से ढाई सौ निराश्रित गायों की गौसेवा का काम भी देखते थे। श्री गिरी दर्शन एवं वेदान्त का सनातनी धर्म का अध्ययन भी उनके द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर प्रशासक श्री एसएस रावत, हरिद्वार के सचिव श्री रवीन्द्र पुरी, श्री दया पुरी, श्री यमुना पुरी, श्री प्रेम गिरी, महन्त श्री श्यामनारायण गिरी, श्री नरेन्द्र भारती, श्री महन्त करण गिरी, प्रयागराज से सचिव महन्त श्री रामसेवक गिरी, ओंकारेश्वर के सचिव महन्त श्री कैलाश भारती, त्रयंबकेश्वर महाराष्ट्र के सचिव महन्त श्री रमेश गिरी, दिल्ली के महन्त श्री राधेश्याम पुरी, डॉ.रामेश्वरदास, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री आशीष पुजारी, श्री प्रदीप गुरू, श्री संजय शर्मा, श्री अशोक शर्मा आदि महन्तों एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी-पुरोहितों ने नवागत गादीपति महन्त श्री विनीत गिरी का पुष्पहारों से स्वागत कर चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image