प्रदेश नेतृत्व ने बताया-प्रशासन के समन्वय से काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ता

 


          भोपाल।     प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने केंद्रीय नेताओं को बताया कि गरीबोंमजदूरों और अभावग्रस्त लोगों की सहायता का काम प्रदेश के सभी 56 जिलों में मंडल स्तर तक शुरू कर दिया गया है और रोजाना उसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ समन्वय करके लोगों को भोजन के पैकेटकच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है और कम्युनिटी किचन भी शुरू कर दिये गए हैंजिनकी सूची तैयार की जा रही है। पार्टी नेताओं ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता राजस्थानमहाराष्ट्रगुजरातउत्तरप्रदेश आदि की सीमाओं से प्रदेश में प्रवेश कर रहे मजदूरों के लिए भी प्रशासन के समन्वय से काम कर रहे हैं। उनके भोजनआवास और चिकत्सकीय जांच तथा उपचार की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों की सहायता के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने के लिए फिलहाल लाख कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सेवा और सहायता के लिए जो लक्ष्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं को दिया हैउसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image