उज्जैन ।रबी विपणन वर्ष 2020-21 में रबी फसलों के उपार्जन की तैयारी की समीक्षा हेतु संभागीय बैठक उज्जैन में 6 मार्च को दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव श्री उमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, कृषि विभाग के अधिकारी, भारतीय खाद्य निगम, सहकारिता, नापतौल एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं।
रबी उपार्जन की समीक्षा बैठक 6 मार्च को