उज्जैन। जैन सोशयल ग्रुप “समन्वय“ द्वारा सप्त सेवा सप्ताह के अंतर्गत सातवाँ एवं अंतिम सेवा गतिविधि के रूप में मूक बधिर कन्या छात्रावास, मालनवसा में कन्याओं एवं निःशक्तजनों को भोजन कराया तथा फल वितरित किये गए एवं उपयोग हेतु स्टील अलमीरा भेंट की गई।
इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप समन्वय के अध्यक्ष महेंद्र मारू, सचिव पारस जैन, पूर्व अध्यक्ष विजय बम्बोरी, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बापना, सुनील रांका, नरेंद्र संचेती, अनिल बोहरा, प्रमोद जैन, मनीष सोनगरा, विजय भटेवरा, कीर्ति कंकरेचा, संगनी ग्रुप से सरिता रांका, अनिता कोचर, ज्योति बापना, रीता बोहरा, भावना सोनगरा, परिधि कोचर, कविता भटेवरा सहित ग्रुप सदस्य उपस्थित थे।
समन्वय’ ने की कन्याओं एवं निःशक्तजनों की सेवा