संतोषी मां सुनायेंगी तेजस्वी देवी बगलामुखी व्रत के पीछे की कहानी



समर्पण या ‘भक्ति’ को सबसे महत्वपूर्ण मानवीय भावनाओं में से एक माना  जाता है। हर भगवान के लिये एक भक्त है और उसी तरह हर भक्त के लिये भगवान, जो अपने भक्तों का खुशहाली और समृद्धि के मार्ग पर सहयोग और मार्गदर्शन करते हैं। भक्त की जिंदगी में भगवान का निरंतर मार्गदर्शन और उपस्थिति भक्त के भक्तिमय सफर को मजबूत बनाता है। ऐसी ही कहानी संतोषी मां की है, जिनकी मौजूदगी उनकी परम भक्त के जीवन में शांति और संतोष लेकर आया है। ‘भक्त और भगवान’ के बीच के इस पवित्र रिश्ते को दर्शाता है, &TV का शो ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें।’ इस शो हफ्ते दर हफ्ते हर व्रत के पीछे की अलग-अलग मान्यताओं तथा कहानियां की पेशकश की जाती है।

अपनी परम भक्त स्वाति (तन्वी डोगरा) को एक और मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने में मदद करने के दौरान, संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) ‘बगलामुखी व्रत’ के नाम से प्रसिद्ध व्रत के महत्व के बारे में बतायेंगी। इस व्रत का महत्व उस समय सामने आता है जब दुष्ट पालोमी, स्वाति का अंत करने के लिये अपना सारा क्रोध उस पर निकाल देती है। वह तबाही के लिये काले जादू के अपने हथियार का इस्तेमाल करती है। संतोषी मां अपना सारा आशीर्वाद और शक्तियां लेकर स्वाति के बचाव के लिये आगे आती है और पालोमी के गुस्से को खत्म करने के लिये बगलामुखी व्रत रखने को कहती है। देवी बगलामुखी की बेहतरीन भूमिका, ऐक्टर यशाश्री चिपलूनकर निभायेंगी।

महाविद्या की आठवीं शक्ति के रूप में ख्यात, बगलामुखी देवी दुर्जनों और उसकी पूरी दुष्ट सेना तथा सजिशों को कमजोर बना देती है,जिससे वे शक्तिहीन हो जाते हैं। उनका रूप पिघले हुये  सोने के समान है। वह सारी बुरी ताकतों और शैतानी शक्तियों का नाश करती हैं। उनके एक हाथ में गदा है और दूसरे हाथ से वह दुष्टों का संहार करती है। वह अपने उदार व्यवहार के लिये जानी जाती हैं, लेकिन जब बात दुष्टों को सजा देने की होती है तो उनका उग्र रूप सामने आता है।

अपने किरदार के बारे में बताते हुए, अभिनेत्री यशाश्री चिपलूनकर कहती हैं, ‘‘दर्शक कई सारी देवियों को जानते हैं, जिन्हें किसी ना किसी रूप में टेलीविजन पर दिखाया गया है। बगलामुखी एक ऐसी देवी है, जिन्हें टेलीविजन पर ज्यादा नहीं दिखाया गया है। बगलामुखी देवी, दस महाविद्याओं में से आठवीं हैं और उनके मंत्रों का जाप हर तरह से सुरक्षा पाने, खुशहाली तथा स्थिरता पाने में काफी लाभकारी होता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस शो का हिस्सा बनने और ग्रेसी जी के साथ काम करने का मौका मिला।’’

संतोषी मां के मार्गदर्शन में बगलामुखी का व्रत रखने से क्या स्वाति, पालोमी की शक्तियों और उसकी शैतानी चालों का सामना करने में सक्षम हो पायेगी?


और अधिक जानने के लिये देखिये, ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’, हर सोमवार से शुक्रवार,
 रात 9 बजे केवल &TV पर


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image