उज्जैन : सब्ज़ी मंडियों को फुटकर विक्रय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित कर हाथ ठेले वालों को घर घर जा कर विक्रय की अनुमति प्रदान की गई है। अब सब्ज़ी निलामी स्थलों से सीधे ठेलों के माध्यम से विक्रय हेतु नागरिकों तक पहुंचेगी। इसी तारतम्य में आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने सभी ५४ वार्डों हेतु ११० निगम कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।
सोमवार को सवेरे आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने समस्त वार्ड प्रभारियों को प्रथक प्रथक निर्देशित किया कि वे सौंपे गए वार्ड का सूक्ष्मता से निरीक्षण करें और वार्ड सब्ज़ी का ठेला लगा कर सब्ज़ी फल विक्रय करने वालों का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयुक्त ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात उसका अध्ययन कर आगामी निर्देश दिए जाएंगे।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए निर्देशित किया है कि निर्धारित समय सवेरे से शाम तक सब्ज़ी विक्रय करने वाले किसी एक स्थान पर खड़े नहीं होंगे वे घूम घूम कर घर घर जा कर सब्ज़ी विक्रय करेंगे। साथ ही किसी भी स्थान पर भीड़ नहीं लगाएंगे। यह सुनिश्चित करना वार्ड प्रभारियों का दायित्व है।
सोमवार को किए गए सर्वे में १०४३ सब्ज़ी के और १५५ फल के ठेले ज्ञात हुए जिनका विवरण तैयार किया जा रहा है।