उज्जैन । जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नगर निगम उज्जैन क्षेत्र में सम्मिलित पात्र परिवारों के सत्यापन हेतु मलेरिया कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, किन्तु कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं विभागीय कार्यों को सम्पादित करने के लिये उक्त मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को 13 मार्च को ही विभागीय कार्य करने हेतु मुक्त कर दिया गया था।