उज्जैन। गत माह अप्राधिकृत रूप से मन्दिर परिसर में श्रद्धालु से रुपये लेकर दर्शन कराने के कारण श्री हर्ष जोशी पिता गोपाल जोशी को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया था। श्री हर्ष जोशी ने कारण बताओ सूचना-पत्र का जवाब समाधानकारक न देने के कारण श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में अनावश्यक घूमने से प्रतिबंधित किया है। श्री जोशी सामान्य श्रद्धालु के रूप में सामान्य दर्शन द्वार से दर्शन कर सकेंगे।