भोपाल। उज्जैन। 15 फरवरी के बाद विदेश से आने वाले नागरिकों को लेकर अब सरकार चिंतित है और ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सेल्फ क्वॉरेंटाइन के लिए कह रही है, प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश में विदेश से आने वालों की जो सूची जारी की है उसमें उज्जैन जिले में 604नागरिक ऐसे हैं जो विदेश से जिले में आए हैं, उज्जैन शहर में ऐसे नागरिक लगभग सभी क्षेत्र में है उदाहरण के तौर पर कमरी मार्ग ,फव्वारा चौक ,दौलतगंज, शिहपुरी तेलीवाड़ा, माधव नगर अलकनंदा नगर महाश्वेता नगर, फ्री गंज,सहित पूरे शहर में ऐसे लोग मौजूद हैं। विदेश से आने वालों में सबसे ज्यादा 22/2 लालपुर उज्जैन और माधव क्लब के पास उज्जैन, क्षेत्र में है। विदेश से आए ऐसे नागरिकों की जांच को लेकर जिला प्रशासन कितना गंभीर है इसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं है। इस संबंध में जिलाधीश से चर्चा करना चाहिए पर बात ना हो सकी.इधर राज्य सरकार ने अपील जारी कर कहा है कि राज्य में 15 फरवरी के उपरांत विदेश से लौटने वाले मध्य प्रदेशियों की सूची जन स्वास्थ्य संरक्षण के हित में जारी की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा प्रोटोकॉल का अनुसरण नहीं किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल जिला कंट्रोल रूम या 104 हेल्पलाइन पर दें। साथ ही, जन समुदाय से यह भी अपील की जाती है कि वह अपने आस पास में रह रहे क्वारेंटेड व्यक्तियों के प्रति सद्भाव रखें और यदि कभी भी उनके स्वास्थ्य कि कोई शिकायत होती है तो तत्काल सूचना अपने जिला कंट्रोल रूम में दें।भोपाल सहित प्रदेश में कई स्थानों पर लोगों ने विदेशे से आने की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को नहीं देने पर प्रकरण दर्ज किए हैं। भोपाल, ग्वालियर और छतरपुर में एक-एक मामला ऐसे लोगों पर दर्ज हुआ है। इधर, विदेश मंत्रालय द्वारा भेजी गई सूची के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते घर के सामने पोस्टर चिपकाए जा रहे हैंभोपाल सहित प्रदेश में कई स्थानों पर लोगों ने विदेशे से आने की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को नहीं देने पर प्रकरण दर्ज किए हैं। भोपाल, ग्वालियर और छतरपुर में एक-एक मामला ऐसे लोगों पर दर्ज हुआ है। इधर, विदेश मंत्रालय द्वारा भेजी गई सूची के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते घर के सामने पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं
उज्जैन जिले में 604 नागरिक,15 फरवरी के बाद विदेश से आए, कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते घर के सामने पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं