सहायक मीडिया प्रभारी श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा बताया गया कि, दिनांक 18.03.2020 को थाना अ.बडोदिया पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देश में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री व्ही.एस. द्विवेदी द्वारा थाना अ.बडोदिया के अपराध क्रमांक 63/18, धारा 377/511 भादवि में आरोपी सुन्दरलाल पिता शालीग्राम निवासी पगरावद कलां निर्णय दिनांक 11.12.2019 को माननीय न्यायालय द्वारा 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित होने पर उक्त अपराध में अभियोजन की ओर से सफल अभियोजन संचालन कर उत्कृष्ट कार्य करने पर पैरवीकर्ता श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर को थाना अ.बडोदिया पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।